कुम्हारो का मोहल्ला शिवबाड़ी में सांसी मोहल्ला की 3औरतो ने चोरी की वारदात
नागौर शहर के शिवबाड़ी स्थित कुम्हारों के मौहल्ला में आज सुबह पानी के बुस्टर के बोट उतार कर 3 महिलाएं फरार हो गई। जानकारी क अनुसार कूड़ा चुनने वाली तीन महिलाओं ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तीनों महिला अलसुबह कूड़े से कागज वगैरह चुनने का काम करती हैं। कचरा उठाने के बहाने चोरी की वारदात को तड़के ही अंजाम दिया। हालांकी तीनों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार अलसुबह सवा पांच बजे कुम्हारों का मोहल्ला शिवबाड़ी में पास ही के मोहल्लों में कूड़ा चूनने वाली 3 महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, महिलाओं ने तड़के ही कुम्हारों के मौहल्लों में लगे पानी के बुस्टर के बोट को उतार कर फरार हो गई। साथ ही बाजरवाड़ा से एक निर्माणधीन मकान से लोहे के आर.सी.सी के सरिये भी चुरा ले गई।
वहीं मोहल्ला के कुछ युवकों ने चोरी करने वाली महिलाओं को पकड़ लिया, और चोरी किया गया समान भी पकड़ लिया, हांलाकी इस मामले में किसी ने भी कोतवाली में रिर्पोट नहीं लिखवाई है।
नागौर शहर के शिवबाड़ी स्थित कुम्हारों के मौहल्ला में आज सुबह पानी के बुस्टर के बोट उतार कर 3 महिलाएं फरार हो गई। जानकारी क अनुसार कूड़ा चुनने वाली तीन महिलाओं ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तीनों महिला अलसुबह कूड़े से कागज वगैरह चुनने का काम करती हैं। कचरा उठाने के बहाने चोरी की वारदात को तड़के ही अंजाम दिया। हालांकी तीनों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार अलसुबह सवा पांच बजे कुम्हारों का मोहल्ला शिवबाड़ी में पास ही के मोहल्लों में कूड़ा चूनने वाली 3 महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, महिलाओं ने तड़के ही कुम्हारों के मौहल्लों में लगे पानी के बुस्टर के बोट को उतार कर फरार हो गई। साथ ही बाजरवाड़ा से एक निर्माणधीन मकान से लोहे के आर.सी.सी के सरिये भी चुरा ले गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें