अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का शुभारंभ


अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का शुभारंभ ~







 राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज ‘अन्नपूर्णा दुग्ध योजना’ का शुभारंभ बच्चों को दूध का वितरण कर किया गया। दूध का वितरण कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों में किया गया। योजना का शुभारंभ शाला के प्रधानाचार्य नवीन माथुर व गांव के सरपंच कर्णसिंह ने अपने हाथों से बच्चों को दूध पिलाकर किया। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 150 मिली. व कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 200 मिली. दूध पिलाया गया।
शाला के प्रधानाचार्य नवीन माथुर ने बताया कि दूध का सप्ताह में 3 बार वितरण किया जायेगा। इस मौके पर शाला के स्टाफ मनोज व्यास, बोदूसिंह, रामेश्वर लाल, कन्हैयालाल, पवन तिवारी, दिनेश गौड़, रमेशनाथ, हनुमान मीणा, चोखाराम, प्रीति गोरा, अंजू शर्मा,  रेखा साद व ग्रामीणों में  रुपचंद दर्जी, अकबर अली, सतीश हेडा, नेमीचंद, स्काउट छात्र मनीष दर्जी व कुछ गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ