संदेश

चित्र
पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मुख्य सड़क पर जमा रहता है पानी  जोधियासी ग्राम के  मुख्य मार्ग पर पानी के निकासी सही व्यवस्था नहीं होने के कारण हरदम घरों से निकलने वाला पानी जमा रहता है।  जिससे मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी होती है।  सड़क पर पानी के जमा रहने के कारण सड़क पटूट गयी है और उसमें खड्डे हो गए है , जिससे वहां चालकों को भी परेशानी होती है। घरों से निकलने वाला पानी जहां पानी जहां इकट्ठा होता है उसके पास ही एक तरफ उच्च माध्यमिक विधालय तो दूसरी और आयुर्वेदिक औषधालय व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय  है. जहां पानी भरा रहता है वहां मुख्य चौराहा होने के कारण आने जाने लोगों को उस कीचड़ से होकर जाना पड़ता है जिससे उन्हें परेशानी होती है।  स्कूली बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।  हर समय पानी इकट्टा  रहने के कारण पानी में बदबू भी आती रहती है , अभी बारिश के समय में तो कुछ ज्यादा ही परेशानी होती है।  बारिश के समय पास ही में बने आयुर्वेदिक औषधालय नीचे होने के कारण उसमें  पानी जमा हो जाता है और २-३ दिन तक उसमें ...
चित्र
 कुम्हारो का मोहल्ला शिवबाड़ी में सांसी मोहल्ला की 3औरतो ने चोरी की वारदात  नागौर शहर के शिवबाड़ी स्थित कुम्हारों के मौहल्ला में आज सुबह पानी के बुस्टर के बोट उतार कर 3 महिलाएं फरार हो गई। जानकारी क अनुसार कूड़ा चुनने वाली तीन महिलाओं ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तीनों महिला अलसुबह कूड़े से कागज वगैरह चुनने का काम करती हैं। कचरा उठाने के बहाने चोरी की वारदात को तड़के ही अंजाम दिया। हालांकी तीनों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार अलसुबह सवा पांच बजे कुम्हारों का मोहल्ला शिवबाड़ी में पास ही के मोहल्लों में कूड़ा चूनने वाली 3 महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, महिलाओं ने तड़के ही कुम्हारों के मौहल्लों में लगे पानी के बुस्टर के बोट को उतार कर फरार हो गई। साथ ही बाजरवाड़ा से एक निर्माणधीन मकान से लोहे के आर.सी.सी के सरिये भी चुरा ले गई।  वहीं मोहल्ला के कुछ युवकों ने चोरी करने वाली महिलाओं को पकड़ लिया, और चोरी किया गया समान भी पकड़ लिया, हांलाकी इस मामले में किसी ने भी कोतवाली में रिर्पोट नहीं लिखवाई है।
चित्र
नागौर जिले के जोधियासी ग्राम की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में योग दिवस की कुछ तस्वीरें 
चित्र
अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का शुभारंभ अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का शुभारंभ ~  राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज ‘अन्नपूर्णा दुग्ध योजना’ का शुभारंभ बच्चों को दूध का वितरण कर किया गया। दूध का वितरण कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों में किया गया। योजना का शुभारंभ शाला के प्रधानाचार्य नवीन माथुर व गांव के सरपंच कर्णसिंह ने अपने हाथों से बच्चों को दूध पिलाकर किया। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 150 मिली. व कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 200 मिली. दूध पिलाया गया। शाला के प्रधानाचार्य नवीन माथुर ने बताया कि दूध का सप्ताह में 3 बार वितरण किया जायेगा। इस मौके पर शाला के स्टाफ मनोज व्यास, बोदूसिंह, रामेश्वर लाल, कन्हैयालाल, पवन तिवारी, दिनेश गौड़, रमेशनाथ, हनुमान मीणा, चोखाराम, प्रीति गोरा, अंजू शर्मा,  रेखा साद व ग्रामीणों में  रुपचंद दर्जी, अकबर अली, सतीश हेडा, नेमीचंद, स्काउट छात्र मनीष दर्जी व कुछ गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे। 
नागौर जिले की जोधियासी कस्बे से खबर । राज. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्य. विद्यालय में अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत बच्चों को पिलाया ताजा गर्म दूध मिड डे मील में बच्चों को पिलाया गया ताजा गर्म दूध कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पिलाया गया दूध ग्राम सरपंच कर्णसिंह व शाला के प्रधानाचार्य नवीन माथुर ने दूध पिलाकर योजना का किया शुभारम्भ इस मौके पर शाला स्टाफ सहित ग्राम के गणमान्य लोग मौजूद रहे

tiger

चित्र